Indian Army की दो टूक, Pakistan ने की गुस्ताखी तो 1971 से भी बुरा हाल करेंगे | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Announcing the arrest of two Pakistani nationals affiliated to banned militant outfit Lashkar-e-Toiba, General Officer Commanding (GOC) of the Army’s 15 Corps Lt Gen K J S Dhillon said Wednesday that a “desperate” Pakistan was pushing infiltrators into the Valley to carry out “terrorist activities”.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियां करने में लगा हुआ है। बुधवार को सेना ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए हैं जो भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रेस ब्रीफिंग में दो वीडियो चलाए गए, जिनमें पकड़े गए पाकिस्तानियों को घुसपैठ की बात कबूलते हुए देखा गया। सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, 'ये दो वीडियो साफ दिखाते हैं कि किस तरह पाकिस्तानी सेना घाटी में शांति बाधित करने के लिए आतंकियों को कश्मीर में भेजा जा रहा है।'

#IndianArmy #KJSDhillon #Pakistan

Recommended