स्कूल में पावभाजी खाने के बाद 20 बच्चे अस्पताल में भर्ती
  • 5 years ago
इंदौर. राजमोहल्ला स्थित वैष्णव एकेडमी के 20 छात्रों को उल्टी, चक्कर आने और जी मचलाने की शिकायत के बाद बुधवार को क्लॉथ मार्केट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार स्कूल में पावभाजी खाने के बाद बच्चे बीमार हुए है। घटना राजमोहल्ला स्थित वैष्णव एकेडमी में बुधवार को हुई। यहां पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पावभाजी खानों को दी गई थी। पावभाजी खाने के कुछ समय बाद बच्चों को परेशानी होने लगी। उन्होंने चक्कर आने, पेट दर्द, उल्टी, जी मचलाने आदि की शिकायत शिक्षकों से की। अचानक एक साथ इतने बच्चों की तबीयत खराब होती देख शिक्षकों ने प्रबंधन को सूचना दी और 20 बच्चों को उपचार के लिए पास ही स्थित क्लॉथ मार्केट अस्पताल लेकर पहुंचे।
Recommended