Gear up: हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस का देखें रिव्यू

  • 5 years ago
हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई ग्रैंड आई 10 नियोस को हाल ही में लॉन्च किया। हमने इस गाड़ी का उदयपुर में रिव्यू किया और जानने की कोशिश की ये गाड़ी कैसी है। आपको बता दें इसके रूप में भारतीय बाजार में कंपनी ने एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है इस कार के साथ ग्रैंड आई 10 भी बिकती रहेगी। ‌



-ग्रैंड आई10 नियोस का लुक ग्रैंड आई10 के वर्तमान मॉडल से ज्यादा आकर्षक है
-ये कार 8 कलर विकल्प में मौजूद है
-इस सेगमेंट में पहली बार वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया गया है
-ग्रैंड आई10 नियोस मैनुअल व एएमटी ट्रांसमिशन में मिलेगी
-इसे चार 4 वेरिएंट के साथ पेश किया है
-इसकी शुरुआती कीमत है 4,99,990 रुपये
-टॉप वेरिएंट की कीमत है 7,99,450 रुपये
-ये कार पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ उपलब्‍ध है
-इसका पेट्रोल इंजन देता है 82 बीएचपी की शक्ति व 114 एनएम का टॉर्क
-इसका डीजल इंजन 74 बीएचपी की शक्ति व 190 एनएम का टॉर्क



इस रिव्यू में आपको गाड़ी परफॉर्मेंस, माइलेज, लुक व इंटीरियर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। तो पूरा रिव्यू जरूर देखें।

Recommended