पैरिस के ख़िताब से निवाजा गया पंजाब का जिला कपूरथला के ऐतिहासिक सैर गाह शालीमार बाग

  • 5 years ago
पंजाब के जिला कपूरथला में गैर क़ानूनी तरीके से अवैध कब्जे करना व करवाने के कई मामले समाने आ चुके हे ताजा मामला ऐतिहासिक सैर गाह शालीमार बाग जमीन का सामने आया जहा कपूरथला के निजी कालेज ' हिन्दू कान्य कालेज कपूरथला दुवारा अवैध कब्ज़ा कर कालेज का निर्माण किया दूसरी और शहर से अवैध कब्जे हटाने का दावा करने वाला कपूरथला नगर कौंसिल विभाग अपने घर , दफ्तर की सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्ज़ा छुड़ाने में ना काम सिद्ध हुआ जब मीडिया ने अपने सवालों का जबाब जानना चाहा तो ई.ओ आदर्श शर्मा कैमरे से बचते नज़र आए ! क्या हे मामला देखते है कपूरथला से इस रिपोट मेँ -----


वाइस ओवर --पैरिस के ख़िताब से निवाजा गया पंजाब का जिला कपूरथला के ऐतिहासिक सैर गाह शालीमार बाग
की सरकारी जमीन पर नगर कौंसिल अधिकारी व कर्मचारी की मिली भगत से हिन्दू कान्य कालेज कपूरथला
दुवारा अवैध कब्ज़ा करवाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है ! जब कि '' फाइट फॉर जस्टिस संस्था '' ने पंजाब सरकार को दी शिकायत के बाद सी एम ऑफिस पंजाब सरकार ने हिन्दू कान्य कालेज कपूरथला के खिलाफ क़ानूनी करवाई के आदेश जिला कपूरथला डिप्टी कमीशनर डी पी एस खड़बंदा तथा सबंधित विभाग नगर कौंसिल कपूरथला ई ओ आदर्श शर्मा को दिये गए थे लेकिन 45 दिन बीत जाने के बाद भी नगर कौंसिल कपूरथला दुवारा ना तो अवैध कब्जे हटवाए और ना कोई क़ानूनी करवाई करना सीधे पंजाब सरकार के आदेशों की धजिया उड़ाना दिखाई दी ! व्ही जिला कपूरथला के प्रशासनिक तंत्र की ढीली कारगुजारी का रोष कपूरथला के समाजिक ,धार्मिक व राजनीतिक पार्टी के नेतायो में दिखा जिस के बाद इन नेताओं ने अपना रोष प्रगट करते हुए पंजाब सरकार को चेतावनी देते

Recommended