IND vs WI: Mayank Agarwal explains how Virat Kohli helped him in his innings | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
The second match of the Test series is currently going on between India and West Indies. In this match, India had scored 264 runs at the loss of 5 wickets by the end of the first day. Captain Virat Kohli and opener Mayank Agarwal scored half-centuries for the team. Virat scored 76 runs and Mayank scored 55 runs. Wicket-keeper batsman Rishabh Pant is unbeaten at the crease by scoring 27 runs and Hanuma Vihari is unbeaten with 42 runs. After the end of the day's play, Mayank Agarwal spoke to the media.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जारी है। इस मैच में भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। टीम के लिए कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जड़े। विराट ने 76 रन और मयंक ने 55 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 रन बनाकर और हनुमा विहारी 42 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। दिन का खेल खत्म होने के बाद मयंक अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत की।

#MayankAgarwal #ViratKohli #INDvsWI
Recommended