Modi के Principal Secretary को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए जा सकते हैं LG|वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The stepping down of Nripendra Misra as the Principal Secretary to the Prime Minister has triggered speculation about his next assignment. One of the new roles being considered for Misra, a 1977 batch Uttar Pradesh cadre civil servant, is that of Lieutenant Governor of the newly created Union Territory of Jammu and Kashmir.

नृपेंद्र मिश्रा... अब तक तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव है... लेकिन सितंबर के दूसरे हफ्ते में कार्यमुक्त होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी... नृपेंद्र मिश्रा ने पीएम नरेन्द्र मोदी से रिटायरमेंट की गुजारिश की है... उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस रहे नृपेन्द्र मिश्रा ने पीएम मोदी से कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया गया है... लेकिन अब खबर है कि नृपेंद्र मिश्रा को जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है...

#NripendraMisra #LG #ModiPrincipalSecretary

Recommended