शिव मंदिर में प्राकृतिक जल से होता है अभिषेक
  • 5 years ago
इंदौर. बायपास से बैतूल मार्ग पर देवगुराडिय़ा पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर अपनी प्राचीनता के साथ ही अपनी मान्यताओं के लिए विख्यात है। भगवान शिव के एक हजार साल से भी ज्यादा पुराने इस मंदिर में बारिश के मौसम में प्राकृतिक जल से भोलनाथ का अभिषेक होता है, लेकिन अच्छी बारिश नहीं होने से तीन साल से सावन-भादौ के महीने में ऐसा नहीं हो पा रहा था। इस वर्ष अगस्त में हुई अच्छी बारिश से नंदी के मुख से जलधारा बह निकली है, जो सीधे शिवलिंग पर गिर रही है। वहीं मंदिर के दरवाजे के बाहर बना अमृतकुंड भी लबालब हो गया है।
Recommended