Dancing Sir ने पढ़ाने के अनोखे अंदाज से जीता सबका दिल | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
A video showing unique teaching method of a school teacher from Odisha is now winning people’s heart and for all the right reasons. The clip, that is now going viral on social media, was captured in Lamtaput upper primary school of Odisha’s Koraput district.

आपने 'तारे ज़मीन पर' फिल्म तो जरूर देखी होगी..जाहिर है तो जाहिर आपको आमिर खान यानि 'निकुंब सर' भी याद होंगे. फिल्म में निकुंब सर बच्चों को ब्लैक बोर्ड की जगह नाच-गाने के साथ पढ़ाना पसंद करते थे. तो हम आपको ऐसे ही एक टीचर का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो बच्चों को स्कूल में नाच-गाकर पढ़ाते हैं और बच्चे भी उनके साथ पूरी मस्ती करते दिखाई देते हैं. इस टीचर द्वारा पढ़ाने का एक अनोखे तरीके वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ओडिशा के एक स्कूल टीचर का बच्चों को पढ़ाने का तरीका इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर ओडिशा के कोरापुट जिले में लमतापुट अपर प्राइमरी स्कूल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीचर बच्चों को गाते और नाचते हुए पढ़ाते दिख रहे हैं। ओडिशा के प्रफुल्ल कुमार पाठी अपनी क्लास के बच्चों को कुछ इस अंदाज में पढ़ाते हैं कि उनकी क्लास का बच्चे इंतजार करते रहते हैं.

#DancingSir #OdishaDanchingTeacher #PrafullaKumarPathi
Recommended