बाबा महाकाल की शाही सवारी निकली

  • 5 years ago
उज्जैन. श्री महाकालेश्वर की प्रमुख सवारी शाम 4 बजे मंदिर से निकली। पालकी में भगवान चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, बैलगाड़ी में गरुड़ पर शिव तांडव, बैलगाड़ी में नंदी पर उमा-महेश, बैलगाड़ी में डोल के रथ पर होलकर मुखौटा और रथ पर सप्तधान का मुखारविंद भ्रमण पर निकले। सुरक्षा और निगरानी के लिए सवारी मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। सवारी का सीधा प्रसारण वेबसाइट www.mahakaleshwar.nic.in पर भी किया गया।

Recommended