Air India की मुश्किलें बढ़ीं, तेल का पैसा न होने से 6 एयरपोर्ट पर सप्लाई कटी | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
State-owned oil marketing firms on Thursday evening stopped fuel supply to national carrier Air India at six airports, following non-payment of dues.The OMCs, led by IndianOil, have stopped jet fuel supply at the Ranchi, Mohali, Patna, Vizag, Pune and Cochin airports.

एयर इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. कंपनी पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है. पैसे नहीं होने की वजह से संचालन में भी दिक्कतें आने लगी हैं. आपको बता दे 6 एयरपोर्ट पर तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को ईंधन देने से मना कर दिया. एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने बताया कि एयरलाइन के विमानों का संचालन सामान्य है और अभी उस पर कोई असर नहीं पड़ा है। एयरलाइन के पास अपने कर्मचारियों को पैसे देने तक के पैसे नहीं हैं. पिछले दिनों सरकार ने कंपनी में व्यापक स्तर पर सभी नियुक्तियों और पदोन्नतियों को रोकने का निर्देश दिया था.

#AirIndia #OilCompanies #AirIndiaDues #AirIndiaDebt

Recommended