Dahi Handi celebration on janmashtami in Dadar, Mumbai; Watch Video| वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Several Krishna devotees celebrated Dahi Handi in Dadar Mumbai on the occasion of Janmashtami. ‘Govindas’ formed massive human pyramid for the ritual in Mumbai’s Dadar. Krishna Janmashtami celebrates the birth of Lord Krishna, the eighth avatar of Lord Vishnu. Janmashtami is a Hindu festival, which is celebrated all over India with major celebrations taking place in Mathura and Vrindavan, the two places intricately associated with the birth and youth of Lord Krishna. It is observed on the eighth day of the Krishna Paksh of the Bhadrapada month of the Hindu calendar.

श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का त्यौहार देश के कई हिस्सों में आज मनाई जा रही है। इसी अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे हुए हैं। जगह जगह श्रीकृष्ण लीलाओं का आयोजन किया गया है.....मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान पर कृष्णा के आगमन की विशेष तैयारियां की गई हैं।....12 बजे ठाकुरजी का जन्म होगा। कृष्णा कमल के फूल में प्रकट होंगे उसी फूल पर उनका अभिषेक भी होगा। इसके बाद दस मिनट तक श्रृंगार आरती होगी। ठाकुर जी के लिए विशेष तौर पर रेशम, जरी और रत्नों से जड़ी मृगांक कौमुदी पोशाक तैयार कि गई है। वह रात डेढ़ बजे से भक्तों को दर्शन देंगे। लेकिन इसे पहले तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार गोविंदा आला रे के स्वर मुंबई के दादर में गूंजें ।

#Janmashtami #DahiHandi #MumbaiDahiHandi #MatkiFod
Recommended