Bheem Army की भारत बंद की चेतावनी, 'सरकार नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन' | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
The Bhim Army on Friday threatened to call for a nationwide shutdown if the issue of Ravidas temple was not resolved within 10 days. The outfit said its supporters will observe August 25 as ''International Dhikkar Diwas'' and will burn the effigies of Prime Minister Narendra Modi protesting "police atrocities on their leader Chandrashekhar Azad and 95 others".

दिल्ली के तुगलकाबाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रविदास मंदिर तोड़े जाने को लेकर दलित संगठनों का विरोध जारी है। भीम आर्मी ने इसको लेकर चेतावनी दी है कि रविदास मंदिर का मुद्दा अगर 10 दिनों के अंदर नहीं सुलझा तो देशव्यापी बंद का आह्वान किया जाएगा। । उन्होंने 25 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय धिक्कार दिवस मनाने की घोषणा की है।तुगलकाबाद बवाल मामले में भीम आर्मी ने 95 प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग की है। भीमसेना के प्रमुख एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण तब तक जमानत नहीं लेंगे जब तक सभी कार्यकर्ताओं को जेल से रिहा नहीं किया जाता। सेना नेताओं ने रविदास मंदिर तोड़े जाने और आंदोलनकारियों पर हुए पुलिस जुल्म के खिलाफ 25 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय धिक्कार दिवस मनाने की घोषणा की है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर गुरु रविदास मंदिर का निर्माण नहीं किया गया तो भारत बंद का आह्वान करेंगे। उन्होंने कहा कि उस समय तक जमानत की मांग नहीं करेंगे, जब तक गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा नहीं किया जाता है।

#BhimArmy #ChandrashekharAzad #RavidasTemple #Ravana
Recommended