India vs West Indies: Rahkeem Cornwall ready to roar in International cricket | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
The first test match of 2 test match series between India and West Indies is being played in Antigua. In this match, West Indies skipper Jason Holder won the toss and elected to bowl first. Due to rain, only 68.5 overs were bowled on the first day. Indian team made 203 runs at the loss of 6 wickets by the end of first day’s play. Indian top order didn’t perform well but vice-captain Ajinkya Rahane played a brilliant innings of 81 runs to bring team out of trouble. After the match, spin all-rounder of West Indies team Rahkeem Cornwall interacted with media. He has not been included in West Indies team for the first test.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच एंटीगुआ में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मैच के पहले दिन बारिश के कारण 68.5 ओवर का खेल ही हो पाया। इस दौरान भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए थे। भारत का ऊपरी क्रम इस मैच में फ्लॉप रहा, लेकिन उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संकट से निकाला। हैं। मैच के बाद वेस्टइंडीज टीम के स्पिन ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने मीडिया से बातचीत की। रहकीम को पहले टेस्ट के लिए विंडीज टीम में जगह नहीं मिली है।

#RahkeemCornwall #INDvsWI #Testcricket
Recommended