Traffice rules तोड़ने पर 1 September से कटेगा 10 हजार रुपये तक का Challan | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The punishment for violating traffic rules will become significantly tougher from September, when the government plans to enforce the amended Motor Vehicles Act."Higher penalties for traffic violations are being issued for public interest. Increased penalties will help in reducing accidents as people will become more cautious," Nitin Gadkari, the Union Minister for Road Transport and Highways, said on Wednesday.

अगर आप लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हैं, तो होशियार हो जाएं। वजह है नया मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2019 लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है, वहीं सरकार आगामी एक सितंबर से इसे प्रभावी कर सकती है..आने वाले दिनों में सड़कों पर ट्रैफिक के नियम तोड़ने पर ज्यादा जुर्माना देना होगा. दरअसल, 1 सितंबर से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम के 63 उपबंध लागू होने वाले हैं. इनमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी-भरकम जुर्माना शामिल है. इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी.

#NitinGadkari #TrafficRules #NewTrafficRules #MotorVehiclesAct2019

Recommended