समुद्र तट पर दिखीं रहस्यमयी नीली लहरें

  • 5 years ago
चेन्नई के समुद्र तट पर लहरों में नीले रंग की रोशनी का वीडियो वायरल। वीडियो देखने के बाद लोग जानने में उत्सुक हैं कि ये है क्या? साइंटिस्ट्स का कहना है कि ये नीले रंग की रोशनी बायोलुमिनेसेंस है। ये बायोल्यूमिनसेंट फाइटोप्लांकटन नाम के शैवाल के कारण होती है। लहरों के तट से टकराने पर ये केमिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलती है। इससे लहरों पर नीली चमक दिखने लगती है। इसे आमतौर पर 'सी स्पार्कल' भी कहा जाता है।

Recommended