Syed Ali Shah Geelani का Inernet बैन के बावजूद कैसे चला ? | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Jammu and Kashmir administration has suspended two BSNL officers associated with separatist leader Syed Ali Shah Geelani after it was found that he had internet access for four days during the intensive clampdown in the state.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद है। एक दिन के लिए जम्मू में इसे बहाल किया गया था। सुरक्षा कारणों व फैल रही अफवाहों के चलते फिर से इंटरनेट सेवा का बंद कर दिया गया था। इसी दौरान एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। इंटरनेट सेवा बैन के बावजूद अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी का ट्विटर अकांउट सरकार ने सक्रिय पाया है। ापको बता दे अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का कथित रूप से इंटरनेट चलने के मामले में बीएसएनएल ने अपने दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

#SyedAliShahGeelani #Internet #BSNL #Article370

Recommended