Kashmir Issue पर पर भड़कीं Afghan diplomat, यूं दिया Pakistan को जवाब
  • 5 years ago
Afghanistan has raised strong objections to Pakistan trying to link the Kashmir situation with Afghanistan and said that it is "reckless, unwarranted and irresponsible".In a lengthy statement issued by the US ambassador of Afghanistan, Roya Rahmani, said, "Any such statements that link the evolving situation in Kashmir to the Afghan peace efforts are reckless, unwarranted and irresponsible."

अफगानिस्तान की एक शीर्ष राजदूत ने कहा है कि कश्मीर के हालात को अफगानिस्तान में शांति समझौते के लिए जारी प्रयासों से जोड़ाना, ‘‘दुस्साहसी, अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना’ है।अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर के तनाव को अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया से जोड़ दिया था. उनके इस बयान पर अमेरिका में अफगानिस्तान की राजदूत भड़क उठीं. उन्होंने पाक राजदूत के बयान की निंदा करते हुए इसे लापरवाह, अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना बताया है. पाकिस्तानी राजदूत ने बयान में कहा था कि कश्मीर में मौजूदा तनाव के कारण अफगानिस्तान में शांति की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है.जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला गया है.

#Afghanistan #AfghanDiplomat #Pakistan #Article370
Recommended