Karnataka में 12-Year-Old Boy ने जान जोखिम में डाल कर दिखाया Ambulance को रास्ता । वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
12-year old brave boy from Raichur in Karnataka, Venkatesh helped an ambulance driver cross a bridge submerged in water by guiding him to the safe main road. As part of Independence Day celebrations, the Raichur administration felicitated 12-year-old Venkatesh for guiding a stuck ambulance in floodwater. The incident occurred near the Hirerayanakumpi village in Karnataka's Raichur district

कर्नाटक के बाढ़ग्रस्त इलाके में एक 12 साल के लड़के ने बहादुरी की जबरदस्त मिसाल पेश की है. बाढ़ में डूबे रास्ते पर एक एंबुलेंस को रास्ता दिखाने के बाद यह लड़का लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. रायचूर जिले के हीरेरायनकुंपी गांव के रहने वाले इस बच्चे ने एक ऐम्बुलेंस को रास्ता दिखाने के लिए पानी की तेज धार की परवाह भी नहीं की. 12 साल के बच्चे वेंकटेश की इस बहादुरी पर प्रशासन ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.

#KarnatakaFlood #Ambulance #floodedBridge
Recommended