ATM से Cash Withdrawal के Rules हुए Change, होगा Big Profit | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
ATM Cash withdrawal rules change, Know the benefits . Very good news for ATM holders. The Reserve Bank of India has given a big relief to ATM users. Yes, the Reserve Bank of India has given clarification on free ATM transactions. The RBI said in a circular issued to banks, "It has come to our notice that transactions that fail due to lack of cash in ATMs, invalid PINs or due to technical reasons are also counted in free ATM transactions. These transactions should not be considered as valid ATM transactions and no charges will be levied on them.

एटीएम धारकों के लिए काफी अच्छी खबर है। एटीएम इस्तेमाल करने वालों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी राहत दी है। जी हां फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन पर भारतीय रिजर्व बैंक ने सफाई दी है। आरबीआई ने बैंकों को जारी सर्कुलर में कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि एटीएम में नकदी न होने, इनवैलिड पिन या तकनीकी कारणों से फेल होने वाले ट्रांजैक्शंस को भी फ्री एटीएम ट्रांजैक्शंस में गिन लिया जाता है। इन ट्रांजैक्शंस को वैलिड एटीएम ट्रांजैक्शंस नहीं मानना चाहिए और इन पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।

#ATM #CashWithdrawal #ATMRules
Recommended