Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors vs Dabang Delhi | Match Preview | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
The Pro Kabaddi League has now reached Chennai with the end of the Ahmedabad leg match in the Pro Kabaddi League on 16 August. Pro Kabaddi League will be played in Chennai from August 17 to August 23. Two matches will be played at the Jawaharlal Nehru Indoor Stadium Chennai on the first day of Chennai leg. The first match will be played between Tamil Thalaivas and Bengaluru Bulls. The second match will be played between Bengal Warriors and Dabang Delhi. In this video, we will preview the match between Bengal Warriors and Dabang Delhi. So far, if any team's performance has been the most spectacular in all the places played in Pro Kabaddi, then it is Dabang Delhi.

प्रो कबड्डी लीग में 16 अगस्त को अहमदाबाद लेग के मुकाबले खत्म होने के साथ ही प्रो कबड्डी लीग अब चेन्नई पहुंच गई है। प्रो कबड्डी लीग में 17 अगस्त से 23 अगस्त तक चेन्नई में मुकाबले खेले जाएंगे। चेन्नई लेग के पहले दिन जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम चेन्नई में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। हम बात करेंगे बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले की। दोनों टीमों ने अभी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, खासकर दिल्ली के दबंगों ने तहलका मचा रखा है। अभी तक प्रो कबड्डी में खेले गए सभी जगहों पर अगर किसी का टीम का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा था है तो वो दबंग दिल्ली है। वहीं बात करें बंगाल वॉरियर्स की तो कप्तान मनिंदर सिंह की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम दबंग दिल्ली के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

#BengalWarriors #DabangDelhi #PKL
Recommended