Lt Col MS Dhoni visits Ladakh to celebrate India’s 73rd Independence Day | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
India celebrated its 73rd Independence Day on 15th August 2019. Various cultural programs were held across the whole country on this auspicious day. In a video posted by BCCI in its twitter account, Indian players are seen sending their wishes for Independence Day. However, MS Dhoni is not with Indian team for the West Indies tour. He has taken a break from cricket to serve Indian army. MS Dhoni reached Ladakh to celebrate Independence Day with army jawans. He also visted jawans at army hospital.

15 अगस्त को पूरे भारत देश में 73वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। इस दौरान कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित हुए। खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने भी इस मौके पर अपनी शुभकामनाएं देशवासियों को भेजी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी भी बीसीसीआई द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में इस दिन का महत्व बताते नजर आए। हालांकि इस समय टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी टीम के साथ नहीं है। एमएस धोनी क्रिकेट से दूर जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ हैं। उन्होंने सेना के साथ जुड़ने के लिए क्रिकेट से 2 महीने का आराम लिया हुआ है और इस सेना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरे करने में लगे हुए हैं।

#MSDhoni #Army #IndependenceDay
Recommended