आज़ादी के मौके पर 'द हमसफर ट्रस्ट' ने दिया खास संदेश
  • 5 years ago
सितंबर 2018 में धारा 377 हटाने का निर्णय LGBTQIA + समुदाय के लाखों लोगों के जीवन-परिवर्तित करने वाला कदम था। इसका मतलब था कि उनको अंततः संवैधानिक समानता प्रदान हो गयी थी। यह साल उनके लिए पहला वास्तविक स्वतंत्रता दिवस के रूप में होगा जहां हम सभी संविधान के तहत एकजुट हैं। इस दिन की याद में, द हमसफर ट्रस्ट, एजेंसी नेटवर्क IPG मीडिया ब्रांड्स इंडिया के साथ मिलकर दुनिया को उनका अपना ही राष्ट्रगान का गौरव-प्रसंग प्रस्तुत कर रहा है। यह LGBTQIA + समुदाय के प्रमुख सदस्यों को इस विडियो में चित्रित किया गया है जो सोशल मीडिया रिलीज़ किया जाएगाव साथ ही कुछचुनिंदा सिनेमाघरों में प्रसारित करने की योजना भी बना रहे हैं।



इस विडियो की माध्यम से लोगो में समानता और एकजुटता दिखाने का प्रयासकिया गाया है।साथ ही इस विडियो का मकसददुनिया में ये संदेश फैलाना है कि सभी नागरिकों को भारतीय होने पर गर्व है। देखें ये पूरा विडियो।
Recommended