Rahul Dravid cleared in Conflict of Interest case, reiterates COA member | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Supreme Court's Committee of Administrators has given its final verdict on Rahul Dravid in a conflict of interest case. The COA said that there is no case of conflict of interest against Dravid. He has been given a clean chit in this matter. Dravid is the head of the National Cricket Academy and is also the Vice President of the India Cement Group. The IPL team is from Chennai Superkings India Cement. DK Jain sent notice to Dravid on the complaint of Madhya Pradesh Cricket Association member Sanjeev Gupta.

हितों के टकराव के मामले में राहुल द्रविड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट की प्रशासकों की समिति ने अपना अंतिम फैसला सुना दिया है। सीओए ने कहा कि द्रविड़ के खिलाफ हितों का कोई टकराव का कोई मामला नहीं है। उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख होने के साथ इंडिया सीमेंट ग्रुप में उपाध्यक्ष भी हैं। आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स इंडिया सीमेंट की है। डीके जैन ने द्रविड़ को नोटिस मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत पर भेजा था।
Recommended