Surat में मिल रही है 9000 रुपए किलो वाली मिठाई , खरीदना चाहेंगे ! | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Any Indian festival is incomplete without sweets! With the festival of Raksha Bandhan around the corner shops are stacking a variety of these delicacies.A shop in Surat, Gujarat named '24 Carats Mithai Magic' is different from the rest as they are selling sweets for a whopping Rs. 9,000 per kg.

बाजार राखियों से पटा पड़ा है. बहन को दिए जाने वाले गिफ्ट भी मार्केट में मिलने लगे हैं. हर पर्व पर मिठाइयों का विशेष महत्व है. मिठाइयों के बिना कोई भी भारतीय पर्व पूरा नहीं होता. त्योहार आते ही तरह-तरह की मिठाइयां मिलने लगती हैं. लोग अपने घरों में भी कई तरह की मिठाइयां बनाते हैं. इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी के गृहराज्य गुजरात के सूरत में मिठाई की एक दुकान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दरअसल यहां 9000 रुपए पर किलो के रेट से मिलने वाली मिठाई ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रक्षाबंधन के पर्व के लिए इसे खासतौर पर बनाया गया है. आखिर इस मिठाई की खासियत क्या है जो इतनी महंगी बिक रही है.

#RakshaBandhan #9000perkgSweet #Surat #24CaratsMithaiMagic

Recommended