Income Tax department का शिकंजा, Kamalnath के भांजे की संपत्ति जब्त

  • 5 years ago
The Income Tax department has seized a Rs. 300-crore bungalow in Delhi under the anti-Benami law in its probe against Ratul Puri, nephew of Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath. The tax department also seized foreign funds worth $40 million.


रतुल पुरी को इस बार आयकर विभाग से झटका लगा है.. आयकर विभाग ने रतुल पुरी और उनके पिता दीपक पुरी के खिलाफ बेनामी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई की है... विभाग ने 300 करोड़ रुपये का बंगला और करीब 284 करोड़ रुपये के कोष को जब्त किया है.. जो बंग्ला सीज़ किया गया है वो दिल्ली के पॉश इलाके लुटियंस ज़ोन के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर है.... ये बंगला मोजर बेयर समूह के नाम पर है.. इस कंपनी के मालिक उनके पिता दीपक पुरी हैं.. बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारियों को 370 करोड़ रुपए का अनसिक्योर्ड लोन भी मिला है..

#IncomeTaxdepartment #seized #bungalow #Delhi #antiBenamilaw #RatulPuri #nephew #MadhyaPradesh #ChiefMinister #KamalNath #oneindiahindi

Recommended