Gorakhpur ITI students make amazing blade-less cooler fan with scrap

  • il y a 5 ans
गोरखुपर में स्थित महाराणा प्रताप आईटीआई कालेज में इलेक्ट्रिकल ट्रेड के थर्ड सेमेस्टर स्टूडेंट्स कंस लाल श्रीकांत ने अपने सहयोगियों के साथ ब्लेडलैस फैन बनाया है। श्रीकांत ने बताया कि यू-ट्यूब पर सर्च करते हुए उनके मन में बिना ब्लेड के फैन बनाने का आइडिया आया। बिना ब्लेड के फैन का प्रयोग सफल होने पर छात्रों ने कूलर बनाया। कूलर के लिए भी कबाड़ से चीजें जुगाड़ करके ले आए। कूलर बनाने पर उसके साथ लाइट भी लगाई। बिजली न होने के दशा में कूलर रोशनी देने के काम भी आ रहा है। छात्रों ने बताया कि कूलर बनाने के लिए उन लोगों ने बैट्री से चलने वाला मोटर, एलईडी लाइट, बैट्री, स्विच और पानी का टैंक बनाने के लिए पुरानी चीजें जुटाई। प्लास्टिक की बाल्टी को काटकर उसका डिजाइन तैयार किया। प्लास्टिक की पाइप को पानी वाले टैंक के रूप में इस्तेमाल किया। एग्जास्ट फैन की टेक्नालॉजी का इस्तेमाल करते हुए ब्लेडलेस कूलर तैयार कर दिया। 12 वोल्ट की डीसी बैट्री से चलने वाले कूलर को सोलर पैनल से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol
Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm