मध्य प्रदेश: नदी में डूब रही महिला को बचाने कूदे दो युवक में से एक बहा

  • 5 years ago
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सुरपन नदी में केवलारी और बोकर गांव के बीच बने पुल से लकड़ी बीनते वक्त एक महिला नदी में बह गई. महिला को नदी में बहते हुए देखकर उसे बचाने वहां मौजूद दो युवक ने भी नदी में छलांग लगा दी. उस दौरान एक युवक ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन एक युवक नदी के तेज बहाव के चलते खुद ही बह गया. अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है.

Recommended