बीएचयू के प्रोफेसर ने 53 लाख कर्ज लेकर गरीब बच्चों के लिए बनवाया घर

  • 5 years ago
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव ने 53 लाख रुपए का कर्ज लेकर 2720 स्क्वॉयर फिट जमीन पर सुभाष भवन बनवाया है। यह भवन कूड़ा बीनने वालों, असहाय व गरीबों बच्चों का अपना घर है। यहां एक छत के नीचे 40 बच्चे रहते हैं, जिनमें 28 मुस्लिम व 12 हिंदू हैं। किचन का नाम अन्नपूर्णा है, जिसकी इंचार्ज नाजनीन अंसारी हैं। जबकि पूजा घर, भगवान की आरती व भोग का इंतजाम करना मुस्लिम युवती ईली की जिम्मेदारी है। डॉक्टर राजीव कूड़ा बीनने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं और अपने पैसे से उनको पढ़ा रहे हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए उन्होंने अपना घर परिवार भी छोड़ दिया। अब तक करीब 700 बच्चों को शिक्षा दे चुके हैं।

Recommended