Shoaib Akhtar speaks on RohitSharma - Virat Kohli captaincy comparison | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Many questions were raised on captaincy of Virat Kohli after India’s World cup exit. However, he has been retained as captain for the West Indies tour. There were many reports of split captaincy suggesting Rohit could be made limited overs captain. Now, former Pakistani pacer Shoaib Akhtar has also put up his viewpoint in the matter. Akhtar said it would be foolish for BCCI to remove Virat from captaincy. He suggested that Virat should be backed as captain of the team going forward.

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की करारी हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे। बहरहाल उन्हें टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए कप्तान बरक़रार रखा गया है। टीम की कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा के विकल्प को लेकर भी मीडिया में काफी चर्चा हुई है। अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी राय रखी है। शोएब अख्तर ने कहा की बीसीसीआई के लिए विराट को कप्तानी से हटाना एक बेवकूफी होगी। उनके अनुसार जिस तरह से विराट ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को सफलता दिलाई है, उसे देखते हुए विराट को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाए रखना चाहिए।

#ViratKohli #ShoaibAkhtar #RohitSharma #TeamIndia
Recommended