यूरोप का सबसे बड़ा गर्म पानी वाला औषधीय स्नानागार

  • 5 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. यह है हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के सेचेनी का औषधीय स्नानागार। इसे यूरोप का सबसे बड़ा औषधीय स्नानागार कहा जाता है। यहां दो झरनों से गर्मपानी आता है। खुले में बने स्वीमिंग पूल का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहता है। यहां के गर्म पानी में सल्फेट, कैल्सियम, मैग्नीशियम व बायकार्बोनेट के साथ ही अच्छी मात्रा में मेटाबोरिक एसिड और फ्लोराइड भी पाया जाता है। 2017 में यहां 13 लाख लोग आए थे। बुडापेस्ट में ऐसे नौ स्नानागार और 123 गर्म पानी के झरने हैं

Recommended