हरेली तिहार: अच्छी फसल की कामना के साथ प्रकृति की पूजा का पर्व, सीएम बघेल ने दी बधाई

  • 5 years ago
छत्तीसगढ़ में आज किसानों के प्रथम पर्व हरेली धुमाधाम से मनाया जा रहा है. किसान आज अपने खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा करते है, वहीं घरों में छत्तीसगढ़ी पकवान भी बनाए जाते हैं. साथ ही किसान अपने-अपने कुल देवाताओं की पूजा अराधना भी करते हैं. हरेली पर गाय ,बैल और भैंस को यादवों द्वारा गूड और चिला भी खिलाया जाता है. गांव के बच्चे गेड़ी चढ़ते है, वहीं गेड़ी दौड़ नित्य का भी जगह- जगह आयोजना होता है. हरेली के दिन गांव में युवाओं की टोली नारियल फेक कर नारियल जीत खेलते है.

Recommended