National रिपोर्ट: Unnao कांड पीड़िता के साथ हादसा या कोई साजिश ? | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Unnao case is a blot on society says congress MP Adhir Ranjan Chowdhary. He also demand that HM must respond on this. The victim girl and her lawyer were critically injured after their car collided with a truck in Raebareli.

उन्नाव कांड को लेकर संसद से लेकर सड़क से संग्राम मचा है। इस मामले की गूंज संसद में सुनाई दी। लोकसभा में इसको लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्नाव की घटना सभ्य समाज पर कलंक है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

Recommended