खुदाई के समय मजदूरों को मिले बेशकीमती मुगलकालीन सिक्के, पुलिस हैरान

  • 5 years ago
Uttar Pradesh’s Moradabad police have recovered 698 antique silver coins weighing 7.9 kilograms.

त्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बेशकीमती चांदी के 698 सिक्कों को देखकर पुलिस हैरान रह गई। ये सिक्के 450 साल से अधिक पुराने बताए जा रहे हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला में सड़क की खोदाई के दौरान मुरादाबाद के रहने वाले मजदूरों को मुगलकालीन 698 सिक्के बरामद हुए। इन सिक्कों को लेकर मजदूर और उनके ठेकेदार गांव आ गए। लेकिन ठेकेदार ने सिक्कों को अकेले हड़पना चाहा। जिस पर मजदूरों ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से सभी सिक्कों को बरामद कर लिया है। जिसे आगरा के सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया है।

Recommended