यहां के मंदिर में पत्थर के नंदी पी रहे दूध, भक्तों का लगा तांता

  • 5 years ago
इसे आस्था कहेंगे या अन्धविश्वास लेकिन के बार फिर पत्थर की मूर्ति के दूध पीने का मामला सामने आया है. पीलीभीत के कई मंदिरों में भगवान शिव के नंदी बैल की मूर्ति की दूध पीने की खबर सामने आते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसे देखो वो हाथों में दूध और चम्मच लिए मंदिर की तरफ दौड़ पड़ा और नंदी की मूर्ति को दूध पिलाकर पुण्य कमाने में जुट गया.

Recommended