UP PCS-J 2018: किसान की बेटी मेहनाज खान बनी जज, ससुराल में मना जश्न

  • 5 years ago
daughter of farmer become a judge by clearing up pcs j exam


शामली। इंसान अगर चाहे तो अपने मकसद में कामयाब हो ही जाता है, मंजिलें कितनी ही दूर हो आसान बनाना इंसान के हाथ में ही होता है। ऐसा ही कुछ शामली में देखने को मिला, जहां पर एक गरीब परिवार में पली बेटी पीसीएस जे परीक्षा पास कर जज बनी हैं। उन्होंने अपने पिता का ही नहीं बल्कि जिले का भी नाम रोशन कर दिया। बता दें, पीसीएस जे 2018 का रिजल्ट शनिवार रात घोषित हुआ था। गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने टॉप किया है।

Recommended