Sadhvi pragya का विवादित बयान, कहा- नाली साफ करने के लिए नहीं बनीं सांसद | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Newly-elected BJP Member of Parliament from Bhopal, Sadhvi Pragya Singh Thakur, on Sunday said that she did not become an MP to get toilets and drains cleaned. She was attending a meeting of party workers in Sehore

अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर चर्चा में हैं. पीएम मोदी स्वच्छता अभियान को लेकर कितने संजीदा हैं, ये कौन नहीं जानता. पीएम जहां लाल किले से स्वच्छता अभियान और साफ सफाई को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर जनता तक अपील करते रहते हैं. वहीं साध्वी प्रज्ञा का बयान पीएम के मिशन से इतर नजर आ रहा है.

Recommended