लव रंजन से मिले रणबीर-दीपिका

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर लव रंजन ने जब से अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है, तभी से फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर को कास्ट करने की चर्चा हो रही है। शुक्रवार की रात दीपिका-रणबीर को डायरेक्टर के घर के बाहर देखा गया। दोनों के यहां पहुंचने के बाद से ये कयास और भी तेज हो गए हैं कि शायद ये मुलाकात फिल्म की चर्चा को लेकर रखी गई थी। हालांकि दीपिका, रणबीर और लंव रंजन की मुलाकात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि रणबीर-दीपिका एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ सकते हैं। 

Recommended