शुरू के 40 मिनट ने पूरा खेल बदलकर रख दिया: कोहली

  • 5 years ago
सेमीफाइनल में 18 रन की हार के बाद कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस। कोहली बोले- पहले 40 मिनट ने पूरा खेल बदलकर रख दिया। न्यूजीलैंड ने हमें बताया कि बॉलिंग कैसे की जाती है।  इसलिए पहले 40 से 45 मिनट में प्रेशर बना दिया था। हम गेम में फिर वापस नहीं आ पाए। कोहली बोले- हमारे कुछ शॉट का सेलेक्शन बेहद खराब था। 240 का स्कोर आसानी से चेज किया जा सकता था। और हमें उम्मीद थी कि इसे अासानी से जीत लेंगे। लेकिन शुरुआत के 7 से 8 ओवर में हम बॉल ड्राइव नहीं कर पाए। 

Recommended