पानी में बने रिसोर्ट, कभी यहां था अमेरिकी सेना का सप्लाई बेस
  • 5 years ago
लाइफस्टाइल डेस्क. यह है फ्रांस के शासन वाला द्वीपीय इलाका बोरा-बोरा। यह पानी के बीच बने कॉटेज व रिसोर्ट के लिए फेमस है। दस हजार आबादी वाला यह इलाका प्रमुख पर्यटन केंद्र है। इस द्वीप पर चौथी सदी से लोग रह रहे हैं। 1722 में पहली बार यूरोपीयन यहां आए थे और दूसरे विश्वयुद्ध में यह अमेरिकी सेना का सप्लाई बेस था। यह इलाका पानी और बैरियल रीफ से घिरा है। यहां दो ज्वालामुखी माउंट पाहिया और माउंट ओटेमानु भी हैं। 
Recommended