World Cup 2019 IND vs SL: Angelo Mathews, Lahiru Thirimanne shines as SL posted 264| वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Sri Lanka ends their innings at 264/7 in 50 overs. Angelo Mathews was the star of the day as he slammed his third ODI century to propel them to this score after a poor start that saw them lose four wickets. Jasprit Bumrah was once again the top bowler for India as he finished with figures of 3/37. Earlier, Sri Lanka won the toss and elected to bat first in their last match of the tournament.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 44वां मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने मैथ्यूज के शानदार 113 और थिरिमाने के 53 रनों की मदद से इंडिया को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे अधिक 113 रन बनाए तो वहीं इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए।

#WorldCup2019 #INDvsSL #AngeloMathews #LahiruThirimanne
Recommended