पीढ़ियों से बिछड़े परिवार हैदराबाद में मिले, दोनों के धर्म अलग लेकिन डीएनए एक
  • 5 years ago
कुंभ के मेले में बिछड़ने के जुमले के साथ, अपनों के खोने का दर्द और दोबारा मिलने की आस दोनों जुड़ी हैं. लेकिन जरा उन लोगों की सोचिए, जो पीढ़ियों पहले बिछड़ गए और अब तक शहर, समाज, जाति या अपना धर्म भी बदल चुके हैं. दिल्ली में रहने वाला ऐसा ही एक हिंदू परिवार हैदराबाद में अपने बच्चे सुरेश कुमार (बदला हुआ नाम) के इलाज के लिए पहुंचा और उस परिवार को पता चला कि कर्नाटक के गुलबर्गा में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार की बेटी फातिमा (बदला हुआ नाम) सुरेश की बहन है. सालों पहले दोनों के एक ही पूर्वज थे.
Recommended