सरकान का प्लान! गांव-गांव में जल्द शुरु होगी मु्फ्त WiFi सेवा

  • 5 years ago
देश के गांव-गांव में सरकार पब्लिक Wifi सेंटर खुलवाने पर काम कर रही है. यही नहीं गांवों को एक साल तक फ्री वाई फाई मिलेगा. देश में फैले साढ़े तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. सरकार 10 लाख वाई फाई हॉट स्पॉट लगाएगी. सरकार कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए वाई फाई ऑफिस खोलेगी. मौजूदा समय में देश में 3.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स है.

Recommended