धर्मशाला में अगले साल जून से लोग ले सकेंगे रोपवे का आनंद

  • 5 years ago
धर्मशाला से मैक्लोडगंज तक 146 करोड़ रुपए की लागत से बन रही 1.75 किलोमीटर की हवाई दूरी वाले रोपवे का निर्माण कार्य अगले साल 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. कांगड़ा के जिलाधिकारी एवं रोपवे निगरानी समिति के अध्यक्ष राकेश प्रजापति ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से करीब 54 प्रतिशत निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है. प्रजापति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के प्रति गंभीर है. उन्होंने बताया कि रोपवे के निर्माण कार्य में छोटी- मोटी परेशानियां आ रही थीं उनको इस हफ्ते तक सुलझा लिया जाएगा और जल्दी से जल्दी काम पूरा किया जाएगा. इस रोपवे के बन जाने से 5 मिनट में यह दूरी तय की जा सकेगी.

Recommended