MP अजब है! मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत करा दी विवाहित जोड़ों की शादी

  • 5 years ago
अनियमितताओं और गलत कार्यों के लिए बदनाम दतिया नगरपालिका का एक और कारनामा सामने आया है. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नगरपालिका ने जिन जोड़ों के विवाह करवाए हैं उनमें से अधिकांश जोड़े पहले से ही शादीशुदा हैं .ऐसा नहीं है कि नगरपालिका के नुमायंदों को ये सब पता नहीं था, नगरपालिका के नुमाइंदों को सब पता था लेकिन किसी की पार्षद से सिफारिश आने पर तो किसी जोड़े से जेब गर्म होने पर उनका नाम कन्यादान योजना में जोड़ दिया गया, अब जब नगरपालिका की करतूत उजागर हुई तो अब अधिकारी जांच की बात कहकर अपनी कारगुजारी छिपाने का प्रयास कर रहे हैं.

Recommended