झारखंड मॉब लिंचिंग: रहम की भीख मांगता रहा युवक, चारों ओर से लोग पीटते रहे, देखें वायरल वीडियो

  • 5 years ago
सराईकेला मॉब लिंचिंग मामले में मृतक शम्स तबरेज की पिटाई वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह बिजली के खंभे से बंधा दिख रहा है और चारों ओर से उसकी डंडे से पिटाई की जा रही है. इस दौरान वह रहम की भीख मांग रहा है. लेकिन पिटाई करने वालों को जरा सी भी दया नहीं आई और वे लगातार तबरेज को पीटते रहे. इस दौरान तबरेज से 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे भी लगवाए. यह वीडियो 17 जून की रात की है. 24 साल का तबरेज जमशेदपुर से सराईकेला स्थित अपने गांव कदमडीहा लौट रहा था. इसी दौरान उसे घातकीडीह गांव में ग्रामीणों ने चोरी के शक पर उसे पकड़ लिया और पोल से बांधकर पूरी रात पीटता रहा. 18 जून को गंभीर हालत में उसे पुलिस के हवाले किया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जेल भेज दिया था. चार दिन बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तबरेज की मौत हो गई. मृतक पुणे में वेल्डिंग का काम करता था. वह अपने गांव में ईद मनाने आया था. कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी.

Recommended