राजस्थान: घी से भरा टैंकर पलटा, बर्तनों में भरकर ले गए लोग, देखें वायरल वीडियो

  • 5 years ago
Ghee tanker overturned in Mordunga Village of Sikar, Video goes Viral

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में लोसल डीडवाना सड़क मार्ग पर मोरडूंगा मोड के पास रविवार सुबह एक टैंकर पलट गया। टैंकर डीडवाना से सीकर आ रहा था। सड़क पा कर रही गाय को बचाने के प्रयास में वनस्पति घी से भरा टैंकर पलट गया था।

लोगों में मच गई होड़

टैंकर पलटने के बाद उसमें से घी सड़क पर बहने लगा। जैसे ही आस—पास के लोगों को यह पता चला तो वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और फिर लोगों में घी लूट ले जाने की होड़ गई। लोग घरों से बाल्टी, पीपे समेत अन्य कई बर्तनों में घी भरके ले गए।

—————
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
सड़क किनारे पलटे टैंकर से घी लेकर जाने की पूरी घटना के लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में देशी घी के नाम से वायरल हो रहा है। बलबीर रणवां गणेशपुरा नाम के फेसबुक पेज पर 'बड़ा हादसा: सीकर और नागौर बॉर्डर के पास मोरडूंगा तिराहे पर देशी घी का टैंकर पलटने से गांव वालों के मौज हो गई' शीर्षक से अपलोड वीडियो को महज 21 घंटे में ही 257 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।

Recommended