केंद्रीय मंत्री और नागौर सांसद का सुसाइड नोट में ज़िक्र और कूद गई ट्रेन के आगे

  • 5 years ago
mother daughter Jumped front of Malani Express in Barmer

राजस्थान के बाड़मेर शहर से करीब आधा किलोमीटर बाहर जसदेव तालाब के पास शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृतका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, मगर चौंका देने वाली बात यह है कि घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का भी जिक्र है।

बाड़मेर सदर थाना सब इंस्पेक्टर अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार सुबह जोधपुर से बाड़मेर की ओर जाने वाली मालाणी ट्रेन से जसदेर धाम के पास 25 वर्षीय व तीन साल की बच्ची के ट्रेन से कटने की सूचना मिली।
लोको पायलट को भनक लगते ही ट्रेन को रोककर शव कब्जे में लिया और ट्रेन में रखकर शवो को बाड़मेर लाया गया। जहां सदर थाना पुलिस ने शवों को शिनाख्त के लिए राजकीय मोर्चरी रखा गया है।

उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पर पहुंची पुलिस को वहां एक सुसाइड नोट मिला है कि जिसमें महिला ने खुद का नाम मोहिनी चौधरी व बेटी का नाम हीना लिख रखा है, मगर दोनों कहां की रहने वाली थी। इस संबंध में कोई जिक्र नहीं है। शव मुर्दाघर में रखवाया सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल करवाकर शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Recommended