खून की कमी से जूझ रहा देश, लेकिन 56% भारतीयों ने कभी नहीं किया रक्तदान: सर्वे
  • 5 years ago
विश्व भर में बीते कल यानी कि 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया गया. इस मौके पर कई रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे और लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. हालांकि इसके बावजूद देश में खून की कमी बनी हुई है लेकिन ये जानकर और भी हैरानी होगी कि भारत में 56 फीसदी लोग चाहकर भी रक्दान नहीं कर पाए हैं. ये खुलासा हुआ UC Browser द्वारा वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के दिन कराए गए एक सर्वेक्षण में.
Recommended