श्याओमी का रोबोट वैक्यूम करेगा पूरे घर की सफाई

  • 5 years ago
गैजेट डेस्क. श्याओमी भारत में अपने स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है, पर चीन में श्याओमी कई प्रोडक्ट्स जैसे टीवी, वॉशिंग मशीन आदि के लिए भी फेमस है। कंपनी के ऐसे ही प्रोडक्ट में रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी शामिल है। यह अपने आप ही पूरे घर की सफाई करता है। इसमें लेजर डिस्टेंस सेंसर और कोलिशन सेंसर दिए हैं। ये क्लीनर 5200mAh की बैटरी से लैस है, जो फुल चार्ज होने पर 2.5 घंटे तक बैकअप देती है। इस रोबोट वैक्यूम को Mi के होम ऐप से भी ऑपरेट कर सकते हैं। ये कुछ मिनटों में आपका रूम साफ कर देता है। इसकी कीमत करीब 22 हजार रुपए है। भारत में इसे gearbest.com और bangood.com से खरीदा जा सकता है।

Recommended