बिश्केक में पाकिस्तान पर PM मोदी सख्त, जिनपिंग से कहा- आतंकवाद खत्म होने तक कोई बातचीत नहीं

  • 5 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अत्यंत सार्थक मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम पर उनसे चर्चा की. उन्होंने आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों में सुधार के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया. पिछले महीने लोकसभा चुनाव में जीतकर दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान को लेकर भी बात हुई. मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने साफ-साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेता, तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं होगी.

Recommended